Home उत्तराखंड मेले संस्कृति एवं विकास के द्योतक: लखपत बुटोला

मेले संस्कृति एवं विकास के द्योतक: लखपत बुटोला

5
0

चमोली: जनपद चमोली में ऐतिहासिक बंड विकास मेले का आगाज हो गया है, मेले का शुभीभारंभ बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने किया, बंड भूमियाल देवता की पूजा अर्चना के साथ 24वें बंड विकास मेले का भव्य आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम में महिला मंगलदलों, स्कूली छात्र छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी।
मेले में 40 गांवों की महिला मंगल युवाओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया।सात दिवसीय मेले में बड़ी संख्या व्यापारिक दुकानें लगी है। सरकारी स्टालों से भी लोगों को सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल रहा है,
मेले के संरक्षक अतुल शाह ने बताया कि यह 24वा मेला आयोजित किया जा रहा है, इस मेले में क्षेत्र की महिला मंगल दल, युवक मंगल दल प्रतिभाग के रहे है, यह मेला केवल।मेला नहीं बल्कि विकास के कई योजनाओं की घोषणाएं इस मेले से हुई है। सभी घोषणाएं आज धरातल पर लोगों को लाभान्वित कर रही है।बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि मेले के माध्यम से किसी भी क्षेत्र के चौहुमुखी विकास के लिए अहम भूमिका निभाते है, मेले में हमारी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है इसके संरक्षण के लिए अहम भूमिका निभाती है, मेले विकास के भी द्योतक है, उन्होंने मेला संचालन में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान संरक्षकअतुल शाह, अध्य्क्ष देवेंद्र। नेगी, गजेंद्र राणा, दीपक पंत, विनीता देवी प्रमुख विकास खंड दशौली, संतोषी सदस्य जिला पंचायत, हरीश पुरोहित,मनोज कुमार, ऊषा रावत, शुंभ प्रसाद शैलेंद्र नेगी, आरती नवानी अध्यक्ष नगर पंचायत पीपलकोटी, सुरेश डिमरी जिला अध्यक्ष कांग्रेस, गोविंद सजवान, मुकुल बिष्ट, गौरव फर्स्वाण, राकेश खनेडा आदि मौजूद रहे।