Home एक नज़र में पीटीए और विद्यालय प्रबंधन समिति का हुवा गठन, विधायक ने की...

पीटीए और विद्यालय प्रबंधन समिति का हुवा गठन, विधायक ने की विकास कार्यों की घोषणा

82
0

गोपेश्वर:पीएम श्री अटल उत्कृष्ट श्री 1008 गीता स्वामी इंटर कॉलेज गोपेश्वर में आज शिक्षक-अभिभावक संघ (2025-26) और विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के गठन के शुभ अवसर पर बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में भव्य रूप से किया गया। विधायक जी का पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण, शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया।इस विशेष अवसर पर उनके साथ जिला चमोली महिला कांग्रेस अध्यक्ष व विद्यालय की ब्रांड एम्बेसडर ऊषा रावत जिला अध्यक्ष, गोविंद सिंह सजवाण और आनंद सिंह पंवार भी मौजूद रहे।विधायक का विद्यालय में भव्य स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह ने उन्मुक्त कंठ से कार्यक्रम में पधारने पर विधायक जी का आभार जताया एवं विद्यालय की उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया।पूर्व PTA अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवारी ने विद्यालय की समस्याओं को विधायक के सम्मुख रखा एवं मांग-पत्र का वाचन किया।
बद्रीनाथ विधायक बुटोला ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासित वातावरण की सराहना करते हुए स्कूल के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने सभागार के लिए 300 फर्नीचर तथा मुख्य द्वार से प्रार्थना स्थल तक टाइल्स लगाने की घोषणा की। साथ ही, जिला योजना मद से विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इंटर कॉलेज गोपेश्वर की सकारात्मक और प्रेरणादायक शिक्षा प्रणाली से बच्चों का भविष्य उज्जवल और सुनहरा बनेगा।
इस अवसर पर शिक्षक-अभिभावक संघ की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। इसमें श्री चंडी प्रसाद तिवारी अध्यक्ष, प्रधानाचार्य श्री कर्मवीर सिंह पदेन उपाध्यक्ष, विजय पंत और कुलदीप करासी कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए। साथ ही सात अभिभावकों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) का गठन:
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विधायक जी की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया। इसमें आरती रावत अध्यक्ष, प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह पदेन सचिव, मंजू देवी, शिक्षक धर्म सिंह चौहान पदेन सदस्य, तथा अभिभावक मंजू राणा और वीरेंद्र आर्य सदस्य चुने गए। विधायक जी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा की भूरी-भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दीवान सिंह कंडेरी, अनूप खंडूरी, कुंवर सिंह रावत, महेंद्र हिंदवाल, विनोद पुरोहित, जयेंद्र पंवार, नवनीत सिंह, श्री प्रमोद पांडेय, श्री जगमोहन सिंह, शिक्षिकाएं भूमिका चौहान, सोनी जोशी, सूरज पुंडीर सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय पंत ने सराहनीय ढंग से किया।