चमोली: भारत की अधिकतम ऊंचाई वाले माणा पास (5632 मी.) से पहली बार एमटीबी रैली का सफल आयोजन किया गया। विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर इस बार स्की माउंटेनियरिंग ऐसोसिएशन द्वारा प्रशासन के सहयोग से एमटीबी रैली आयोजित की गई। बद्रीनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, एसडीएम कुमकुम जोशी, बद्रीनाथ मंदिर के रावत ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी ने 26 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया था। माणा पास क्षेत्र की अधिकमत ऊंचाई में आयोजित होने वाली यह पहली एमटीबी रैली रही। इस रैली में दिल्ली, उडीसा, हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, अल्मोडा, बागेश्वर, रूद्रप्रयाग, चमोली, भारतीय सेना, आईटीबीपी के 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
स्की मांउटेनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड, रैली आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं सभी प्रतिभागियों ने एमटीबी रैली के सफल आयोजन में सहयोग करने पर चमोली जिला प्रशासन, भारतीय सेना, 22 ग्रेनेडियर, आईटीबीपी, उत्तराखंड पर्यटन तथा बीकेटीसी का विशेष तौर पर अभार व्यक्त किया है। भारत की अधिकमत ऊंचाई वाले माणा पास से पहली बार एमटीबी रैली आयोजन का मुख्य उदेश्य माणा पास को विश्व मानचित्र में साइकिल, एमटीबी मोटर साइकिल, ऑफरोड जीप एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में साहसिक क्रियाकलापों को बढावा देना तथा माणा पास को एडवेंचर टूरिज्म के माध्यम से विश्व मानचित्र में लाना है।