Home ब्रेकिंग न्यूज़ मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिस को अलर्ट, कल चमोली...

मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिस को अलर्ट, कल चमोली में रहेंगी सभी स्कूल बंद

105
0

चमोलीः भारी बारिस के पूर्वानुमान की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन चमोली ने 28अगस्त क2025 को जनपद भर के आंगनबाडी एवं जनपद में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बदं रखने के आदेश जारी कर दिये है।
विगत लंबे समय मौसम विभाग का बारिस को लेकर पूर्वानुमान सटीक साबित हो रहा है जिसको प्रशासन की ओर से गंभीरता से लिया जा रहा है। चमोली जनपद अभी भी थराली आपदा से उबर नहीं पाया है शासन एवं प्रशासन लगातर आपदा प्रभावितों के जीवन को पटरी पर लाने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में प्रशासन किसी भी तरह की जोखिम नहीं उठाना चाहता है। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने जनपद के सभी स्कुलों में छुटटी के आदेश जारी कर दिये है। वहीं नदी नालों के किनारे एवं आपदा से संबन्धित संवेदनशील जगहों पर न रहेने की अपील भी की है।