Home Uncategorized पैटोल पम्प को अन्यत्र शिफ्ट करने की उठाई मांग

पैटोल पम्प को अन्यत्र शिफ्ट करने की उठाई मांग

35
1

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्थित पेट्रोल पंप को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर एक बार फिर से जनप्रतिनिधियों का एक दल प्रशासन से मिला राजस्व की टीम ने नए बस अड्डे पर भूमि का निरीक्षण भी किया

पिछले लंबे समय से जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्थित पेट्रोल पंप जाम के साथ.साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी परेशानी का सबब बनता जा रहा है आए दिन पेट्रोल पंप पर जाम के चलते लंबी.लंबी कतारें देखने को मिलती है और जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी समस्या को देखते हुए लंबे समय से जनप्रतिनिधियों ने शासन और प्रशासन से पेट्रोल पंप को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने की मांग की लेकिन सिस्टम की अनदेखी के चलते भूमि आवंटन के बावजूद भी वर्तमान समय तक पेट्रोल पंप शिफ्ट नहीं हो पायाए नगर पालिका पार्षद नवल भट्ट ने बताया कि गोपेश्वर घिंग् रा ण मोटर मार्ग पर नए बस अड्डे के पास पेट्रोल पंप के लिए प्रशासन की तरफ से भूमि आवंटित की गई है लेकिन अभी तक भी पेट्रोल पंप को यहां पर शिफ्ट नहीं किया गया है जिसके चलते आज भी पेट्रोल पंप के कारण लगने वाले जाम और अन्य समस्याओं से लोगों को दो.चार होना पड़ रहा है

Comments are closed.