Home उत्तराखंड प्रतिभा: कौशलम् प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन

प्रतिभा: कौशलम् प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन

4
0

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), गौचर में एक दिवसीय जिला स्तरीय कौशलम् प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन आधारित कौशलम् पाठ्यक्रम के अंतर्गत किया गया, जो कि पिछले तीन वर्षों से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) और उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

इस प्रदर्शनी में जनपद चमोली के 24 विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमशील मानसिकता और 21वीं सदी के आवश्यक कौशलों का विकास करना था, ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें।

उद्यम लर्निंग फाउंडेशन द्वारा जनपद के चयनित 46 विद्यालयों को ₹5000 की सहयोग राशि प्रदान की गई थी, जिसकी सहायता से छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रचनात्मक और उपयोगी उत्पादों का निर्माण किया। इन उत्पादों को 3P सिद्धांत — People (जन), Planet (पृथ्वी), Profit (लाभ) को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया।

प्रदर्शनी में कुल 19 विद्यालयों ने भाग लिया और अपने-अपने उत्पादों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। छात्रों ने बताया कि कौशलम् पाठ्यक्रम से उन्हें यह समझने में मदद मिली है कि यदि भविष्य में उन्हें सरकारी नौकरी न भी मिले, तो वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं और दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं।

सम्मानित उद्यमशील शिक्षक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्तर पर पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने और नवाचार को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों को “उद्यमशील शिक्षक प्रमाण पत्र” से सम्मानित किया गया।

सम्मानित उद्यमशील शिक्षक माहवार इस प्रकार हैं:

अक्टूबर 2024: निमिषा थपलियाल, धन सिंह घरिया (प्रसिद्ध ‘पेड़ वाले गुरुजी’)

नवंबर 2024: दिनेश कुनियाल, प्रतिभा नेगी,

दिसंबर 2024: ब्रह्मानंद कीमोठी, दशरथ कंडवाल

जनवरी 2025: कृपाल भंडारी, पुष्पा कनवासी

फरवरी 2025: हरिप्रसाद खंडूरी, ममता गुसाईं

प्रतियोगिता परिणाम: प्रदर्शनी में आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया:

प्रथम स्थान: अंकिता – राजकीय इंटर कॉलेज, कनखुल

द्वितीय स्थान: खुशी रावत – रा.इ.का. कोटि चांदपुर

तृतीय स्थान: अनामिका और नेहा – राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जोशीमठ

मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथि: इस अवसर पर पद्मश्री श्री कल्याण सिंह रावत मैती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायट प्रवक्ता श्री आकाश सारस्वत ने की साथ ही जिला समन्वयक सुबोध कुमार डिमरी, सह-समन्वयक डॉ. कमलेश मिश्रा, जिला पर्यवेक्षक तेजेंद्र रावत, डायट प्रवक्ता राजेंद्र मैखुरी, वीरेंद्र कठैत सहित अनेक शिक्षक व अधिकारी उपस्थित रहे।

इस प्रदर्शनी ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को एक मंच दिया, बल्कि उनमें आत्मनिर्भरता, नवाचार और व्यावसायिक सोच को भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सभी उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों व आगंतुकों द्वारा सराहना प्राप्त हुई।
जिला पर्यवेक्षक तेजेंद्र रावत ने बताया कि यह पाठ्यक्रम उत्तराखंड में लगातार हो रही पलायन की समस्या को देखते हुए बनाया गया है इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना है एवं अपने आसपास की समस्याओं को देखकर कैसे रोजगार स्थापित किया जा सकता है उसको लेकर यह पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।