Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर हुई तैयारी बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

चारधाम यात्रा को लेकर हुई तैयारी बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

19
0

चमोलीः चारधाम यात्रा तैयारी केा लेकर जोशीमठ तहसील में सभी अधिकारियों की बैठक आहूत की गई, 15 अप्रैल तक यात्रा व्यवस्थाओं को पूर्ण करने केे सख्त निर्देश दिये गये।
27अप्रैल को भगवान बदरीविशाल के कपाट खुलने की तिथि तय हुई है यात्रा में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा करवाने के लिए हर वर्ष की भांति प्रशासन के बैठकों का दौर शुरू हो गया है सोमवार को उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में यात्रा व्यस्थाओं को लेकर अहम बैठक आहूत की गई, बैठक में यात्रा मार्ग पर सडक, बिजली, पेयजल व्यवस्था के साथ बदरीनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान किस तरत से व्यवस्था की जायेगी पर चर्चा और सुझाव लिये गये, उपजिलाधिकारी ने बताया कि बीआरओ और एनएच को सडक के संवेदनशील जगहों को समय से पूर्व ठीक करने व ं धाम में सभी व्यवस्थाओं का यात्रा काल से 15 दिन पूर्व चाक चौबंध करने के निर्देश दिये गये। वहीं उन्होने यह भी कहा कि जिस तरह का माहौल जोशीमठ को लेकर बनाया जा रहा है यहा पर आने वाला श्रद्धालू सुरक्षित महसूस करते हुए अपने लिए आवासीय व्यवस्थाऐं कर सकता है।