Home उत्तराखंड चिपको आंदोलन की 49वीं वर्ष गांठ पर रेणी गांव में आयोजन

चिपको आंदोलन की 49वीं वर्ष गांठ पर रेणी गांव में आयोजन

33
0

चमोली: चिपको आंदोलन की धरती रैणी गांव में चिपको आंदोलन के 48 वर्ष पूरे होने पर उन 49वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई इस दौरान गांव की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
पिछले वर्ष 7 फरवरी 2021 को आई प्राकृतिक आपदा के कारण चिपको आंदोलन की 48 वीं वर्षगांठ नहीं मनाई गई थी आपदा में चिपको आंदोलन की जननी गौरा देवी की स्मृति स्थल को भी भारी नुकसान पहुंचा था जिसके बाद गौरा देवी की मूर्ति को हटाकर दूसरे स्थान पर रखा गया था शनिवार को एक बार फिर से गौरा देवी की मूर्ति को रैणी गांव में पुनः स्थापित कर दिया गया है।
48 वर्ष पूरे हो जाने पर गौरा देवी की 6 सहेलियों को भी सम्मानित किया गया ये वही 6 सहेलियां हैं जिन्होंने चिपको आंदोलन में गौरा देवी के साथ पेड़ों पर चिपक कर अपने जंगल की रक्षा की थी इस दौरान गौरा देवी की सहेलियों ने एक गीत के माध्यम से भी अपने जंगल को बचाने का प्रयास किया था जिसे आज भी गुनगुना कर गौरा देवी को उनकी सहेलियां याद करती हैं

चिपको आंदोलन की वर्षगांठ के कार्यक्रम का आयोजन नीति माना कोविड-19 टीम के साथ साथ गांव के ग्रामीणों ने मिलजुल कर किया इस दौरान पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया साथ ही गांव के लोगों ने पर्यावरण को जीवित रखने का संकल्प भी लिया।