
गोपेश्वर। चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने मंगलवार को जोशीमठ ब्लॉक के ढाक, सलूड, डुंग्रा, डुंग्री बरोसी गांवों का भ्रमण किया। यहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकत कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामीणों समस्याओं का निराकरण करवाने का भरोसा दिलाया। भ्रमण के दौरान उन्होंने महिला मंगल दलों को कोरोना की रोकथाम के लिये मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग मशीन, स्प्रे मशीनें, फिनाइल, बिलिचिंग पाउडर, व छिड़काव हेतु दवाईयों वितरित की। कहा कि जहां एक ओर कोरोना से बचाव के लिय शासन व प्रशासन की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों को भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने महिलाओं से सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों को दैनिक दिनचर्या में पालन करने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत, रोहित परमार, शैलेन्द्र पंवार, हरीश परमार, सूरज शैलानी, प्रकाश रावत, अनूप नेगी, कमल रतूडी आदि मौजूद थे।