Home ब्रेकिंग न्यूज़ बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग इन जगहों पर हो गया बन्द

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग इन जगहों पर हो गया बन्द

30
0

ब्रेकिंग: चमोली में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है लगातार हो रही बारिश के चलते जहां मठ झड़ेता स्यूण क्षेत्र और उर्गम क्षेत्र के कई गांव में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भनेर पानी और पागल नाला के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है


जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश जारी है बारिश के चलते कई गांवों को जोड़ने वाले पैदल संपर्क मार्ग और सड़कें मलबा आने से अवरुद्ध हो गई है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है दसौली ब्लाक के स्यूण क्षेत्र में पिछले दिनों बने वैकल्पिक पुल एक बार फिर से बह गया है और लोगों के सामने आवाजाही करने की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं वही जोशिमठ ब्लॉक के दुर्गम क्षेत्र में पिछले 2 दिन से हुई लगातार बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन होने से संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और कई घर भी खतरे की जद में आगे हैं लगातार हो रही बारिश के चलते प्रशासन के सामने भी व्यवस्थाओं को सुचारू करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य बना हुआ है हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि जिले के सभी तहसील और थानों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू किए जाने के लिए मलबा हटाने का कार्य शुरू करवाया जा रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की स्थितियों पर भी प्रशासन नजर बनाए हुए हैं