Home राजनीति बद्रीनाथ उप चुनाव के बीच कांग्रेस -भाजपा के वरिष्ठ जनों की मुलाकात

बद्रीनाथ उप चुनाव के बीच कांग्रेस -भाजपा के वरिष्ठ जनों की मुलाकात

67
0

चमोली: मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्य्क्ष बद्री केदार मन्दिर समिति एवम नगर पालिका अध्य्क्ष गोपेश्वर अनुसूया प्रसाद भट्ट से उनके घर पर जाकर मुलाकात करते हुए उनका हालचाल जाना, जहां हरीश रावत इसे वरिष्ठ जनो के साथ सामान्य मुलाकात बता रहे हैं वही उपचुनाव में जहां कई तरह के समीकरणों के कयास लगाए जा रहे इन सबके बीच कांग्रेस भाजपा के वरिष्ठ जनो के मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल के साथ चर्चा का विषय बनी हुई है।
हालांकि हरीश रावत अपने इस तरह के मेल मुलाकात वाले व्यवहार के लिए जाने जाते हैं ।
2लाख 2 हजार मतदाताओ के बीच इस अनकंडीशनल चुनाव में भाजपा इस चुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेन्द्र भंडारी वर्तमान समय मे भाजपा प्रत्याशी के लिए गांव गांव वोट भले मांग रही हो लेकिन कांग्रेस ने भी इस चुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। हरीश रावत ने कहा कि बद्रीनाथ उपचुनाव केवल राजेंद्र भंडारी ने अपने स्वार्थनीहित मे करवाया है यहां की जनता के जनादेश का अपमान किया है।
इस।दौरान पूर्व विधायक केदारनाथ, पूर्व प्रमुख कमल रावत, मन्नू नेगी, संदीप झींकवान, मुकुल बिष्ट आदि मौजूद रहे।