Home उत्तराखंड एसपी चमोली ने बदरीनाथ धाम में सुरक्षा ब्यवस्था का लिया जायजा

एसपी चमोली ने बदरीनाथ धाम में सुरक्षा ब्यवस्था का लिया जायजा

32
0

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस बल के साथ देर रात्रि किया श्री बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण,संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा सुरक्षित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर जाकर पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया , पुलिसकर्मियों को ड्यूटी संबधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए-

1- श्री बद्रीनाथ धाम में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है जिससे मंदिर दर्शन हेतु अत्यधिक भीड़ हो रही है इसलिए सभी दर्शनार्थियों को कतारबद्ध कर दर्शन हेतु भेजा जाए।
2- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए।
3- दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों एवं बुजुर्ग यात्रियों का विशेष ध्यान रखा जाए।
4- यात्रियों के साथ सौहार्दपूर्ण एवं मानवीय व्यवहार किया जाए।
5- ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही ना की जाए।
6- यात्रियों से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश लगातार अनाउंस किये जायें।
7- बद्रीनाथ धाम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को नियमित रूप से चैक किया जाए,व सेन्ट्रल कंट्रोल रूम से लगातार सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार धाम की निगरानी की जाए।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।