Home धर्म संस्कृति सीता स्वयंवर में जनक सीता संवाद ...

सीता स्वयंवर में जनक सीता संवाद को देख भावुक हुए दर्शक

177
0

चमोली: दशोली ब्लॉक के रांगतोली गाँव में रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है आयोजन के तीसरे रात्रि सीता स्वयंवर आकर्षण का केंद्र रहा है सीता और जनक के संवाद से सभी रामभक्त भावुक हो बैठे, विकास खंड दशोली कनिष्ट प्रमुख शालिनी खत्री के प्रतिनिधि के रूप में सुभास खत्री द्वारा शुभारंभ किया गया इस दौरान उन्होंने कहा कि रांगतोली गाँव में है युवाओं बुजुर्गों महिला मंगल दल के सहयोग से छह वर्षों के बाद आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन जहाँ भगवान राम चंद्र के जीवन से संबंधित संघर्षों अपने माता पिता के प्रति समर्पण और समाज हित के लिए हर तरह की चुनौतियों को ख़ुशी ख़ुशी पार पाने की प्रेरणा देता है उन्होंने बताया कि समाज की भी रामलीला के आयोजन से आपसी सद्भाव और प्रेम के साथ साथ ही एकता का भी परिचायक होता है, नरेंद्र तोपाल क्षेत्र पंचायत सरतोली एवं विक्रम रावत क्षेत्र पंचायत पलेठी एवं नंदन कुमार क्षेत्र पंचायत मैठाणा एवं सुरेंद्र पंवार पूर्व प्रधान हरमनी एवं राजपाल सिंह नेगी सरपंच हरमनी आदि मौजूद रहे