Home उत्तराखंड श्रीमद भागवत एक अनुशीलन पुस्तक का प्रो जे के गोदियाल ने किया...

श्रीमद भागवत एक अनुशीलन पुस्तक का प्रो जे के गोदियाल ने किया विमोचन

234
0

वर्सिल पवेक ग्राम में आशीष भट्ट, डाॅ अंकित भट्ट एवं उनके परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक पारायण के पश्चात स्व0 डा टीकाराम भट्ट जी द्वारा लिखित पुस्तक श्रीमद्भागवत एक अनुशीलन (संक्षिप्त) का विमोचन आदरणीय प्रो0 जे के गोदियाल पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष HNB university द्वारा किया गया।
इस कथा का वाचन व्यास बृजमोहन मैठाणी जी द्वारा किया गया तथा कथा का उद्बोधन संस्कृत भाषा में आचार्य भगवती प्रसाद भट्ट जी द्वारा किया गया।
इस साप्ताहिक ज्ञानयज्ञ में विधायक श्रीमती आशा नौटियाल जी द्वारा भी प्रतिभा किया गया तथा विमोचन कार्य में उपस्थित अन्य विद्वान गण जिसमें कि लोक कवि श्री जगदंबा चमोला कलश संस्था के संस्थापक ओमप्रकाश सेमवाल जी, वरिष्ठ सर्जन डाक्टर राजीव शर्मा जी, डा उमा शर्मा जी, डा भगवती पुरोहित जी, डा सतेंद्र कंडारी जी एवं अन्य कई चिकित्सको एवं अन्य कई साहित्यिक एवं संस्कृति के ज्ञानियों द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस दिव्य पुस्तक के प्रशंसा की गई।