चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के समीप एक बड़ा हादसा हो गया है इस हादसे में दो युवकों की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई है और दो अन्य चोटिल हुए हैं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है जानकारी के अनुसार युवक स्कूटी में जा रहे थे और एक खड़ी पिकअप गाड़ी पर टक्कर हो गई ,टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई सूचना के बाद पुलिस और परिजन मौक़े पर पहुँची और पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल को पेश किया कर आगे की कार्रवाई शुरू की है वहीं परिजन भी जिला अस्पताल पहुँचे घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है
डॉ. अश्विनी गोस्वामी ने बताया था की अस्पताल लाये गए घायलों में उज्वल पुत्र महिपाल उम्र 19वर्ष और समीर पुत्र कलिराम निवासी ब्रह्म सैन गोपेश्वर मृत है, वही अन्य दो खतरे से बाहर है जिनमे से एक को सामन्य चोट है, दूसरे को भर्ती करवया गया हैँ।







