Home उत्तराखंड नाबालिक के साथ हुई छेडछाड, लोगों में आक्रोश, सडकों पर उतरे व्यापारी...

नाबालिक के साथ हुई छेडछाड, लोगों में आक्रोश, सडकों पर उतरे व्यापारी किया बाजार बंद

5
0

चमोलीः नंदानगर में नाबालिक के साथ छेडछाड मामलेके विरोध में लोगों का आक्रोश जिला मुख्यालय गोपेश्वर की सडकों पर भी देखने को मिला, इस दौरान व्यापारियों ने जुलूस प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया।
सोमवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर बाजार पूरी तरह से बंद रहा है, नंदानगर में विशेष समुदाय द्वारा नाबिलिक लडकी के साथ छेडछाड की घटना को अंजाम देकर खुद फरार हो गया जिसके बाद नाराज लोगों ने रविवार को नंदानगर में जमकर हंगामा काटा, सोमवार को भी पूरा नंदानगर बाजार बंद रहा, व्यापारियों की मांग है कि जिन लोगों आरोपी आरिफ को फरार करवाने में सहयोग किया उन सभी को गिरफतार किया जाय। वहीं मामले को लेकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर मे ंभी व्यापार संघ के आवाहन पर पूरा बाजार अपराहन 2 बजे तक के लिए बंद रखा गया। व्यापार संग के आवाहन पर समस्त व्यापारी एंव नगरवासियों ने मंदिर मार्ग गोपेश्वर से जिलाधिकारी कार्यलय तक विरोध प्रदर्शन किया एंव कानून व्यवस्था केक साथ विभिन्न मुद्दों पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। व्यापार संग अध्यक्ष विनोद जोशी ने बताया कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा है वहीं उन्होने प्रशासन को अवगत करवाया कि आये सब्जी एवं माल वाहक वाहनों में बडी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है जिनका कोई भी लेखा जोखा पुलिस के पास नहीं होता है ऐसे में जनपद में इस तरह की घटनाओं को संभावनाएं बढती जा रही है ।इस दौरान व्यापार संग सचिव देवेन्द्र गौड, पूर्व व्यापार संग अध्यक्ष अंकोला पुरोहित, पीयूष विष्नोई, प्रकाश नेगी, रवि झिंक्वाण, ग्रीष डंगवाल आदि मौजद रहे।