Home उत्तराखंड UKSSSC पेपर लीक प्रकरण: सरकार की सख्ती, सेक्टर मजिस्ट्रेट K.N. तिवारी निलंबित

UKSSSC पेपर लीक प्रकरण: सरकार की सख्ती, सेक्टर मजिस्ट्रेट K.N. तिवारी निलंबित

13
0

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की 21 सितंबर को हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक की गंभीर चूक सामने आने के बाद सरकार ने पहली बड़ी कार्रवाई की है।

हरिद्वार जिले के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट (केंद्र कोड-1302) में परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी ने मोबाइल फोन से प्रश्नपत्र के 12 सवाल बाहर भेजे, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठे।


K.N. तिवारी निलंबित

UKSSSC सचिव की रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट और परियोजना निदेशक (जिला ग्राम्य विकास अभिकरण) K.N. तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
शासन ने स्पष्ट किया कि परीक्षा आयोजन में गंभीर लापरवाही और दायित्वों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निलंबन अवधि में उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा और वे अब आयुक्त, ग्राम्य विकास कार्यालय, पौड़ी से संबद्ध रहेंगे।


युवाओं में आक्रोश

पेपर लीक की घटना से राज्यभर में युवाओं में भारी नाराजगी है। कई संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
सरकार ने साफ संदेश दिया है कि “परीक्षा की पवित्रता से समझौता करने वालों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।”