विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना का कार्य कर रही एनटीपीसी कंपनी का कार्य पैनी और अनीमठ क ग्रामीणों ने बंद करा दिया है। ग्रामीणों ने कंपनी के मुख्य गेट पर एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी की और वादे के मुताबिक कार्य न करने पर भारी रोष जताया। वर्ष 2018 में एनटीपीसी के खिलाफ ग्रामीणों की हड़ताल के परिणामस्वरूप लिखित सहमति बनी थी कि कंपनी गांव वालों के मुर्दाघाट का निर्माण करने और मुर्दाघाट तक जाने वाले रास्ते का निर्माण वर्ष 2019 तक बना देंगे लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि 01 साल से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी कंपनी द्वारा लिखित सहमति पर कोई कार्य नहीं किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में कई बार कंपनी को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कंपनी सुध लेने के लिए तैयार नहीं है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब तक कंपनी का कार्य बंद नहीं किया जाता है कंपनी के खिलाफ जब तक विरोध प्रदर्शन न करो तब तक कंपनी प्रशासन ग्रामीणों के साथ वार्ता करने के लिए तैयार नहीं है। विरोध प्रदर्शन में शामिल ग्राम प्रधान पैनी अम्मा देवी और महिला मंगल दल अध्यक्ष हेमा देवी का कहना है कि कंपनी द्वारा एक वर्ष पूर्व लिखित आश्वाशन दिया गया था कि वो उनके मुर्दाघाट के निर्माण के साथ वहां तक पहुंचने का रास्ता बनाएंगे लेकिन एक वर्ष बाद भी कंपनी द्वारा आश्वासन पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी जिससे मजबूर होकर ग्रामीण कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य हुए है। उनका कहना है कि जब तक कंपनी ग्रामीणों की मांग पर कर शुरू नहीं कर देती तब तक ग्रामीणों का कार्य बहिष्कार और काम रोको प्रदर्शन जारी रहेगा।