Home उत्तराखंड बद्रीनाथ धाम में पानी की किल्लत

बद्रीनाथ धाम में पानी की किल्लत

39
0

बदरीनाथ धाम के कपाट को खुले 15 दिन से ज्यदा समय हो चुका हे लेकिन जल सस्थान की टीम धाम में जल आपूर्ति के लिए कपाट खुलने से काफ़ी पूर्व ही पहुँच गयी थी लेकिन सिर्फ़ कुछ स्थानो पर अभी तक पानी सुचारू कर पा पाये हे ।
दूसरी ओर अभी तक नर पर्वत पर पुराना माणा रोड । मुख्य बाज़ार, व धनतोली हेलीपेट की ओर अभी तक पानी की आपूर्ति नहीं की गयी जिसके चलते लोग काफ़ी परेशान हे ग़नीमत हे कि इन जगहों पर रह रहे लोगों को चारधाम धाम परियोजना के तहत कार्य कर रही भारत कंस्ट्रक्शन कपनी के द्वारा पानी के टेंकरो से जल आपूर्ति करायी जा रही हे अगर बात करे पुराना माणा रोड की तो गत वर्ष 2020 से लेकर अब तक पानी सुचारू नहीं किया गया हे जिसके चलते वहाँ रह रहे लोगों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड रहा हे ।
जल संकट पैदा होने का मुख्य कारण चारधाम सड़क चोड़ीकरण का कार्य कर रही कम्पनी द्वारा सभी पाइप लाइनों को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया बताया जा हे। जिसके बाद जलसस्थान द्वारा लगभग 700 मी. क्षतिग्रस्त लाइन को जोड़ दिया गया हे लेकिन अभी तक नयी लाइनों मे भी पानी सुचारू नहीं हो पाया हे ।