चमोली: चारधाम यात्रा को लेकर जिला अधिकारी ने पुलिस, सड़क, पेयजल ,स्वाथ्य के साथ सम्बंधित विभागों की बैठक ली।
8मई 2022 को भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने की तिथि तय हुई है, यात्रा को लेकर जिला अधिकारी ने समस्त विभागों से यात्रा सम्बन्धी योजना और समस्याओं को जानकरी ली,
बीआरओ एनएच ओर पीडब्ल्यू डी ने सड़क को लेकर जानकारी दी पार्किंग ओर वैकल्पिक मार्ग के बारे में जानकारी दी, उनकी स्थिति और सुधारीकरण के लिए सम्बंधित विभाग के आवश्यक निर्देश दिए।
वही जिलाधकारी चमोली ने बताया कि सवेदनशील जगहों पर शीघ्र कार्य पूर्ण कर लिये जाय ताकि यात्रा काल के दौरान श्रद्धालुओ को किसी तरह की परेशानी हो।
पुलिस अधीक्षक चमोली बताया की यात्रा के दौरान पुलिस ने सभी जगहों के लिये योजना तैयार की है, स्वस्थ्य विभाग से एसडीआरएफ की टीम को भी प्राथमिक चिक्तिसा के लिए प्रशिक्षण दिया जाय,
वही जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि ग्रामीण छेत्रो में 15 शौचालय तयार किये जायेंगे, जिसमे महिला पुरुष के लिये अलग अलग तयार किये जायेंग।
नगरपालिका/ नगरपंचायत गौचर कर्णप्रयाग, नन्दप्रयाग, पीपलकोटी, गोपेश्वर, जोशीमठ, बद्रीनात ने भी स्वछता ओर शौचालय को लेकर अपनी योजना जिला अधिकारी के समक्ष रखी। जिला अधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए ।
स्वस्थ्य विभाग ने बताया कि जिला अस्पताल गोपेश्वर के साथ कर्णप्रयाग जोशीमठ में सामुदायिक स्वस्थ केंद्र हैं, जिनसे विशेषज्ञ डॉक्टरों की जो कमी है उसे शासन को भेजा गया है।
पर्यटन अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगीं जताते हुए वेतन रोकने के साथ नोटिस के आदेश दिए।
पेयजल जलसंस्थान 108 हैंड पम्प,92 चालू,16 बन्द