Home उत्तराखंड स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय ने बच्छेर गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर

स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय ने बच्छेर गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर

45
0

चमोली जिले के पीपलकोटी स्थित स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय की ओर से कोरोना काल में गांव-गांव में जाकर स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें कोरोना संक्रमण के साथ ही बुखार की शिकायत को देखते हुए ग्रामीणों के अनुरोध पर बच्छेर गांव में एक दिवसीय शिविर लगाकर 200 से अधिक ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई। मंगलवार को स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी की ओर से गा्रम विकास प्रमुख मनबर सिंह रावत, जिला संघ चालक राजेंद्र प्रसाद पंत व क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजू देवी बच्छेर के अनुरोध करने पर एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प में मरीजों का तापमान, ब्लड प्रेसर, शुगर जांच, एसपी02, ईसीजी कर निशुल्क दवाएं दी गई। इस मौके पर फिजिशियन व दंत रोग विशेषज्ञ डा विकास पोखरियाल व विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के संयोजक अतुल शाल व रोहन आदि मौजूद थे।-