Home उत्तराखंड बीकेटीसी अध्य्क्ष ओर उपाद्यक्ष ने भविष्य बद्री निर्माणाधीन मन्दिर का किया...

बीकेटीसी अध्य्क्ष ओर उपाद्यक्ष ने भविष्य बद्री निर्माणाधीन मन्दिर का किया निरीक्षण

55
0

जोशीमठ: बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र ‘अजय’ एवं उपाध्यक्ष किशोर पँवार ने आज बद्रीनाथ धाम के दर्शन के बाद जोशीमठ के दूरस्थ पंच बद्री के भविष्य बद्री मैं निर्माणाधीन बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के द्वारा निर्माणाधीन भविष्य बद्री मंदिर के काम का अवलोकन किया उन्होंने बताया कि आज हमने भविष्य बद्री के दर्शन के साथ वहां पर तीर्थाटन एवं पर्यटन की संभावनाओं को देखने का प्रयास किया है आज उन्होंने पंच केदार के पांचवा केदार श्री कल्पेश्वर पंच बद्री के ध्यान बद्री मंदिर का भी दर्शन किये मंदिर समिति के अध्यक्ष गजेंद्र ‘अजय ‘ ने कहां की पंच केदार कल्पेश्वर एवं ध्यान बद्री क्षेत्र में तीर्थाटन पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं हम लोग बद्रीनाथ मंदिर समिति की भूमि का भी अवलोकन कर रहे हैं कहां कहां पर मंदिर समिति की भूमि है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपार पर्यटन तीर्थाटन की संभावनाएं विद्यमान है धीरे धीरे इनके विकास के लिए हम लोग रोड मैप तैयार कर रहे हैं कल्पेश्वर मंदिर मैं सौंदर्य करण की आवश्यकता है साथी ध्यान बद्री मंदिर में सुंदरीकरण आवश्यक है हम लोग जहां-जहां जा रहे हैं वहां की स्थिति को देखते हुए भविष्य की योजनाओं पर विचार करेंगे उन्होंने दूरभाष पर कहा कि उरगम क्षेत्र मे प्रकृति पर्यटन तीर्थाटन के हिसाब से महत्वपूर्ण है यहां पर पंच बद्री के प्रथम ध्यान बद्री और पंच केदार के पंचम केदार कल्पेश्वर के रूप में विद्यमान है इसका प्रचार प्रसार तीर्थ पर्यटन के लिए किया जा सकता है। आज उरगम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बद्रीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से भेंट कर क्षेत्र में पर्यटन तीर्थाटन की संभावनाओं पर मंदिर समिति को काम करने के लिए आग्रह किया गया मुलाकात करने वाले में सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर सिंह नेगी अवतार सिंह पंवार प्रधान संघ के अध्यक्ष जोशीमठ अनूप नेगी उरगम प्रधान मिंकल देवी भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जगदीश सती कल्पेश्वर मंदिर के पुजारी दरबान सिंह नेगी कई गणमान्य व्यक्तियों ने समिति के अध्यक्ष से भेंट की। अवतार सिंह पँवार सामाजिक कार्यकर्ता ने मंदिर समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को यहां की समस्याओं के बारे में जानकारी दी।
Lsnegi