विधायक महेंद्र भट्ट ने शक्ति केंद्र पोखरी,चौण्डी और थालाबैड़ शक्ति केंद्रों के बूथ कार्यकर्ता की बैठक ली और कहा कांग्रेस हमेशा से गुमराह करने की राजनीति करती है
बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेन्द्र भट्ट ने शुक्रवार को चौण्डी शक्ति केन्द्र के बूथ,रौता,सेरा मालकोटी, हरिशंकर तथा गनियाला पोखरी शक्ति केंद्र के बूथ पोखरी देवर विशाल,गुनियाला थालाबैंड शक्ति केंद्र के बूथ गोदिगींवाला,पोखठा,थालाबैंड , ब्राह्मण थाला,ताली कंसारी,बल्ली खन्नी के बूथ पालक एवं बी.एल.ए.और बूथ अध्यक्षों की बैठक ली इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक भट्ट का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया
विधायक महेंद्र भट्ट ने शक्ति केंद्र के अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर पर तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा कियी
वहीं विधायक महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं से कहा हमारी सरकार द्वारा द्वारा गांव गांवों को सड़कों से जोड़ा है यह सबसे बड़ी उपलब्धि है विधायक नीधि से महिला मंगल दल को सांस्कृतिक सामग्री के लिए 50हजार प्रत्येक ग्राम सभा को दिया गया है प्रत्येक स्कूल में फर्नीचर, कंप्यूटरों का वितरण किया गया हैं जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है उनको उज्जवला के तहत फ्री गैस कनेक्शन दिए जाएंगे केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले प्रत्येक कार्यकर्ता अपने शक्ति केंद्र और बूथ स्तर को मजबूत बनाये
विधायक महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कांग्रेस ने कभी विकास की बात नहीं की उन्होंने लोगों को सालों से गुमराह करने का काम किया मेरा हमेशा से प्रयास रहा सरकार की हर योजना का लाभ आमजन तक पहुंचें
इस दौरान विधायक भट्ट ने हरिशंकर में सी सी मार्ग एवं हरिशंकर के गनियाला में विधायक नीधि से बना बरात घर का उद्घाटन भी किया ग्रामीणों के द्वारा विधायक महेंद्र भट्ट फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर गनियाला में सूबेदार त्रिलोकसिंह बर्त्वाल ने भाजपा की सदस्यता लियी
इस अवसर पर अवधेश रावत, ग्राम पंचायत रौता के ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा पोखरी नगर मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र सती महामंत्री भरत सिंह मातबरसिंह, दिनेश सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा देवी ,अजीत रावत, राकेश ,सत्यपाल, नरेंद्र सिंह दीपक ,मनोज भंडारी ,राकेश नेगी ,महावीर नेगी, लखपत सिंह, शिवप्रसाद ,कल्याणसिंह, रघुवीर चौधरी, प्रेम सिंह कमल सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे