Home उत्तराखंड गुड़म है पर गुड़म के समीप शरारती तत्वों ने पुल का लोकार्पण...

गुड़म है पर गुड़म के समीप शरारती तत्वों ने पुल का लोकार्पण का बोर्ड झाड़ियों में डाल दिया

29
0

गुड़म है पर गुड़म के समीप शरारती तत्वों ने पुल का लोकार्पण का बोर्ड झाड़ियों में डाल दिया

विकासखंड पोखरी के गुड़म नैल मोटर मार्ग पर गुडम के समीप पुल का लोकार्पण हुआ था लेकिन शरारती तत्वों के द्वारा लोकार्पण का बोर्ड निकालकर झाड़ियों में डालें दिए गये
गुडम नैल मोटर मार्ग पर पुल का लोकार्पण बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट के द्वारा 26 दिसम्बर को किया गया था

वहीं भाजपा के पोखरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मसोली राधा रानी रावत, ग्राम प्रधान गुड़म सजन सिंह ग्राम प्रधान नैल संजय रमोला सही तमाम लोगों का कहना है कांग्रेस पार्टी विकास से घबराई हुई है जिसे ऐसे कार्य कर रही है उन्होंने लोक निर्माण विभाग से जांच कर शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कियी।