Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान यातायात को सुगमता से चलाने की योजना में...

चारधाम यात्रा के दौरान यातायात को सुगमता से चलाने की योजना में बोटल नैक बन सकता से चुनौती

29
0

चमोलीः आगामी चारधाम यात्रा को लेकर समस्याओं के सामाधान के लिए शासन और प्रशासन की ओर बैठकों का दौर जारी है चारधाम परियोजना की सडक चौडीकरण कार्य के बाद कुछ ऐसे जगहों पर कटिंग नहीं हो पाई हैं जो वर्तमान समय में बोतल नैक के रूप में एक समस्या बनी हुई है। चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासन के सामने इन जगहों पर यातायात को सुगमता से चला पाना आसान नहीं होगा। चमोली जिले में आधा दर्जन ऐसे स्थान हैं जहंा पर बोतल नैक की स्थिति बनी हुई हैं पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि चमोली जिले की सीमा से बदरीनाथ तक 157किमी सडक है जिसमें संवेदनशील जगहों को चयनित किया गया, इन जगहों पर शीघ्र कार्य करवाये जाने के लिए एनएच और बीआर से वार्ता की गई है।
यात्राकाल के दौरान इन स्थलों पर यातायात को सुगम बनाये जाने के लिए अतिरिक्त फोर्स को तैनात किये जाने की योजना तैयार की गई।
क्या है बोतल नेक – चारधाम परियोजना के बाद सडकों की स्थिति में काफी सुधार आया है और ट्रैफिक की स्पीड भी बडी है, कुछ ऐसे स्थलों पर कटिंग रह गई है जहंा पर बडी बडी चटटाने हैं और संवेदनशील भी,
ऐसे में यात्रा के समय तक अगर इन स्थलों को सुधारा नहीं गया तो ये बोटल नैक बडी परेशारियां खडी कर सकता है।