सितारगंज।. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सितारगंज पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एनएच 74 पर फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
वही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आम बजट केंद्र सरकार द्वारा जो पास किया गया है वह बजट सिर्फ उद्योगपति घरानों के लिए केंद्र सरकार ने पास किया है उसमें आम आदमी के लिए कुछ भी नया नहीं लाए हैं। वहीं सितारगंज के बंद पड़े चीनी मिल पर हरीश रावत ने कहा उत्तराखंड सरकार ने किसानों की गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं किया है जिसमें सितारगंज विधानसभा के किसानों का सबसे ज्यादा सरकार पर बकाया है।वहीं बीते सितारगंज में पूर्व विधायक और जिला पंचायत सदस्य पर बीते जनवरी ठेकेदार द्वारा तीन लाख की रंगदारी के मुकदमे के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पहले पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए थी उसके बाद ही कोई कार्यवाही करनी चाहिये।जो सही नही है।