Home उत्तराखंड मलबे दबने से 1 की मौत 1 घायल

मलबे दबने से 1 की मौत 1 घायल

7
0

कोतवाली जोशी मठ
जनपद चमोली दिनांक 16.07.2024 को पुलिस चौकी मारवाड़ी द्वारा समय 1:35 लगभग पर सूचना दी गई है कि मारवाडीचौकी के पास नेपाली मूल के कुछ लोग रहते हैं जिनकी दबे होने की सूचना है मौके पर थाना हाजा से पुलिस फोर्स S D R F को रवाना किया गया वह 108 को भी सूचना दी गई मौके पर रेसकूऑपरेशन् चलाकर जेसीबी की मदद से दो व्यक्ति निकाले गए जिनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु मौके पर हो गई थी दूसरे घायल व्यक्ति को 108 की मदद सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु भेजा गया
1 एम बहादुर उम्र 35 वर्ष ग्राम सुरखेत नेपाल मृतक
2 दिनेश बहादुर सन ऑफ प्रेम बहादुर ग्राम कालिकोट नेपाल उम्र 22 वर्ष घायल