चमोली: बद्रीनाथ उप चुनाव को लेकर काँग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष करन माहरा ने पत्रकार वार्ता की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार महिला अपराध बढ़ रहे हैं और अधिकतर मामलों में भाजपा के नेता सम्मलित हैं, उन्होंने बताया अंकिता भंडारी कांड हो या वर्तमान में हरिद्वार में भाजपा नेता द्वारा 14 वर्षीय बेटी की बलात्कार के बाद हत्या, सरकार बलात्कारियों को बचा रही है, जिसका नतीजा ये है कि भाजपा नेता खुद को सुरक्षित समझ रे हैं, सरकार अगर अंकिता भंडारी हत्या कांड के अपराधी को सख्त सजा करवाती तो अपराधी इस कदर बेटियों के जीवन के साथ खिलवाड़ नही करते।
बद्रीनाथ उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है राजेंद्र भंडारी ने जनमत के अपमान किया है, उन्होंने आरोप लगाया कि राजेंद्र भंडारी ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों की आवाज को सही तरीके से नही रखी।
इस दौरान प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, जिला अध्य्क्ष मुकेश नेगी, नगर अध्य्क्ष योगेंद्र सिंह, कमल सिंह रावत, महिला कांग्रेस जिला अध्य्क्ष उषा रावत, अनिल कठैत, संदीप झींकवान, संजय रावत, धीरेंद्र गडोरिया,यशवंत बर्तवाल आदि मौजूद रहे।