Home उत्तराखंड अजब गजब : चीरा गोपेश्वर और ऑपरेशन देहरादून...

अजब गजब : चीरा गोपेश्वर और ऑपरेशन देहरादून में

736
0

चमोली: पहाड़ की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच जनपद चमोली में एक महिला का जीवन खतरे में पड़ गया है आधा अधूरा ऑपरेशन के बीच महिला को जिला अस्पताल गोपेश्वर से देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है।
ग्राम प्रधान संदीप भंडारी के अनुसार विकासखंड जोशीमठ के पोखनी गांव की 35 वर्षीय प्रमिला देवी पत्नि बाल सिंह एक महीने पहले डॉक्टर के पास परीक्षण के लिए गई और डॉक्टरों की द्वारा उन्हें बताया गया कि उनकी बच्चेदानी में दिक्क्त है जिसके समाधान के लिए ऑपरेशन करवाना जरूरी है, इसके बाद 24 अगस्त 2024 को डॉक्टर पिमोली द्वारा प्रमिला का ऑपरेशन शुरू किया गया और इस दौरान अचानक से डॉक्टर के द्वारा परिजनों को बताया गया कि यह ऑपरेशन अब उनके हाथ में नहीं है ऐसे में परिजनों के हाथ पांव फूल गए क्योकि बरसात के चलते सड़को की स्थिति विकट बनी हुई है।अपने मरीज को बचाने के लिए दूसरा कोई विकल्प सामने नहीं दिख रहा था इस दौरान ग्राम प्रधान संदीप भंडारी ने राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को फोन से बात करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत करवाया जिस पर राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट की ओर से मामले को गंभीरता से लिया गया
जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन की ओर त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीज को देहरादून पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा, ।

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मरीज का ऑपरेशन शुरू किया गया था और जिस तरह के हालात और गंभीर समस्या मरीज के पेट में देखने को मिली उसे पर मरीज की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें रेफर का निर्णय लिया गया उन्होंने अभी बताया कि अगर जिला अस्पताल गोपेश्वर में जबरदस्ती उनका ऑपरेशन करने की कोशिश करते तो मरीज की जान खतरे में आ सकती थी