Home राजनीति उतराखण्ड यूके एसएसएससी, विधान सभा मे नियुक्तियों में हुए भ्र्ष्टाचार की...

उतराखण्ड यूके एसएसएससी, विधान सभा मे नियुक्तियों में हुए भ्र्ष्टाचार की हो सीबीआई जांच: कांग्रेस

57
0

चमोली: उत्तराखण्ड में अधीनस्त चयन आयोग, विधान सभा के साथ विभिन्न विभागों में चयन को लेकर सीबीआई जांच की मांग करते हए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया ।
मंगलवार को कांग्रेस संगठन ने प्रदेश में नियुक्तियों को लेकर हुए भ्र्ष्टाचार अनियमितता को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
पूर्व विधायक बदरिकेदार कुंवर सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड का निर्माण बड़े संघर्षो के बाद हुवा इस निर्माण के साथ विकास और रोजगार के सपने देखे थे, लेकिन वर्तमान में जिस तरह के हालात सरकार ने किए है उससे हर युवा प्रदेश मायूस है, उन्होंने कहा कि पूर्व विधान सभा अध्य्क्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का बयान दुर्भाग्य पूर्ण है ओर प्रेम चन्द्र अग्रवाल जो नियमानुसार नियुक्ति का राग अलाप रहे हैं और गैरसैण का राग अलाप रहे जो सरासर गलत है। उन्होंने पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र रावत की जांच को लेकर निर्णय की सरहाना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अलग अलग भ्र्ष्टाचार में लिप्त जांच के लिए अलग अलग एजेंसी से जांच कराने के बजाय सीबीआई से जांच हो और भ्र्ष्टाचार में जो लिप्त है वो किसी भी दल का हो उस पर कार्रवाई हो,
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि सीएम धामी की सिफारिश पर 16 चतुर्थकर्मी पद पर चमोली भेजे गए है जो नियम विरुद्ध है इसका भी जल्द खुलासा किया जाएगा।

वही कांग्रेस पार्टी के नगर मण्डल अध्य्क्ष योगेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी विकास जुगरान ने बताया कि उनकी लड़ाई भ्र्ष्टाचार के खिलाप है, युवाओ ओर उत्तराखण्ड के जनमानस की भवानाओ के साथ हुए इस मजाक को कतई माफ नही किया जाएगा।
इस दौरान सुदर्शन शाह,आनन्द सिंह पंवार, गोविंद सिंह, रेजा चौधरी, यशवंत बर्तवाल, संदीप झींकवान, संदीप भण्डारी, जयवीर सिंह, प्रदीप सिंह, सूर्य पुरोहित, ओम प्रकाश नेगी, पुष्कर सूरी, मनीष नेगी, दीवानसिंह नेगी,