प
चमोलीः विश्व हिंदू परिषद जनपद चमोली प्रखंड दशोली की होटल अजय पैलेस पीपलकोटी में संपन्न हुई। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल साह द्वारा की गई बैठक में बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतुल शाह द्वारा विश्व हिन्दू परिषद की संगठन विस्तार, स्थापना दिवस व आगामी कार्यक्रमों की योजना को लेकर चर्चा की साथ ही विहिप के उद्देश्य, कार्यप्रणाली एवं हिन्दू जागरण विषय पर जानकारियां, विहिप सत्संग का स्वरूप से अवगत कराते हुए दुर्गावाहिनी व बजरंगदल की समिति विस्तार पर जोर दिया बैठक में सीमांत क्षेत्र में आ रहे बाह्य लोगों का ठीक से सत्यापन न होने पर चिंता जताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन को इस ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान देना चाहिए। आए दिन
भोले भाले पहाड़वासी षड्यंत्रों व जिहाद का शिकार हो रहे हैं। जिस पर शासन प्रशासन मूक व लापरवाह बना हुआ है, जिस कारण आने वाले दिनों में मैदानी क्षेत्रों की तरह ही यहां भी भयावह परिणाम होने वाले हैं। इस अवसर पर संगठन विस्तार करते हुए कार्यकर्ताओं को कुछ नवीन दायित्व भी दिए गए जिसमें आचार्य कुलानंद सती जी को जिला सत्संग प्रमुख, दसौली प्रखंड अध्यक्ष हेतु प्रमोद शाह जी, मंत्री सुभाष पवार जी, गोरक्षा प्रमुख विनोद जी, मीडिया प्रभारी हेतु त्रिलोक रौतेला के अलावा कई कार्यकर्ताओं को दसौली प्रखंड विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के दायित्व दिए गए तथा कई नये सदस्य प्रखंड इकाई में जोड़े गए।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अतुल शाह जी, विभाग मंत्री पवन सिंह राठौर जी, विभाग संयोजक बजरंग दल प्रकाश बर्तवाल जी,जिला उपाध्यक्ष मुकेश गैरोला जी, जिला संरक्षक शंभू प्रसाद पंत जी द्वारा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया। बैठक मैं एकल अभियान की संगठन मंत्री बहन रश्मि नेगी व नीरजा पवार के अलावा विद्या भारती के दर्शन सिंह जी उपस्थित थे बैठक का संचालन का संचालन जिला मंत्री प्रदीप फरस्वाण जी द्वारा किया गया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.