चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर के सुभाष नगर में देर रात हुई भारी बारिश के चलते से दो वाहन मलवे की चपेट में आ गए और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जानकारी के अनुसार सुबह 3:00 बजे लगभग सड़क के किनारे से मलवा भरभराकर कर वाहन के ऊपर आ गया हालांकि इस दौरान वाहन में कोई सवार नहीं थे जिसके चलते जान का नुकसान नहीं हुआ लेकिन वाहनों को भारी क्षति पहुंची सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुचकर घटना का जायजा लिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे लटकते पेड़ और सुरक्षा दीवारें कभी भी किसी के लिए घातक हो सकती है। गोपेश्वर में कई जगहों पर इस तरह की सवेदनशील जगह है जिसका संज्ञान नगरपालिका के साथ प्रशासन को भी है, शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.