Home उत्तराखंड 2015 में दरोगा भर्ती घोटाले में एफआईआर की अनुमति के...

2015 में दरोगा भर्ती घोटाले में एफआईआर की अनुमति के बाद गहनता शुरू होगी जांच:प्रह्लाद मीणा

23
0

हल्द्वानी : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि 2015 में हुए दरोगा भर्ती घोटाले की जांच विजिलेंस कुमाऊँ को दी गई थी। जिसके बाद अब विजिलेंस ने इस घोटाले की जांच शुरू कर दी है, एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस भर्ती घोटाले की जांच में भी गड़बड़ियां सामने आयी है। जिसको देखते हुए हमने शासन से एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मांगी है, एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद धीरे धीरे जांच में उन सभी दरोगाओं के नाम सामने आएंगे जो गलत तरीके से भर्ती हुए हैं। गौरतलब है कि 2015 में प्रदेश में 339 दरोगाओं की भर्ती हुई थी, इस भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन द्वारा इसकी जांच विजिलेंस कुमाऊँ को सौंपी गई थी, वहीं अब विजिलेंस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, UKSSSC भर्ती घोटाले के बाद दरोगा भर्ती घोटाले का भी बड़ा मामला सामने आया है, लिहाजा आने वाले समय में इस मामले में भी कई गिरफ्तारियां के साथ बड़ी कार्यवाही देखने को मिल सकती है।

Previous articleउत्तराखंड में आयोजित होने वाला हैं खेल महाकुंभ को लेकर विभाग तैयारियों में जुटा
Next articleजोसीमठ बद्रीनाथ रास्ट्रीयमार्ग पर जोगीधारा झड़कुलाके पास दो वाहनों की टक्कर