Home उत्तराखंड 22घण्टे की मशक्कत के बाद सुचारू हुआ मार्ग

22घण्टे की मशक्कत के बाद सुचारू हुआ मार्ग

29
0

22घण्टे की मशक्कत के बाद सुचारू हुआ मार्ग
चमोली बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग देर शांय जिलाकारागार पुरसाडी के पास मलबा आने से गुरूवार 11बजे मलबा आने से सडक अवरूद्ध हो गयी थी । जिसके बाद एनएच कर्मचारियों द्वारा लगातार मलबा हटाने का काम कार्य शुरू कर लिया । युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए एक बजे तक मार्ग से मलबा हटाकर मार्ग सुचार कर लिया गया। इस दौरान भले ही लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा।  प्रशासन का कहना है कि पुरसाडी में सडक बंद होने से केवल भारी वाहनों के लिए परेशानी उठानी पडी क्यों कि नन्दप्रयाग सैकोट चमोली सडक विकल्प के रूप में प्रयोग की गई और यातायात सुचारू रखा गया। हालांकि माल गाडियों की और भारी वाहनों की आवाजाही न होने कारण गोपेश्वर के साथ चमोली जोशिमठ में सब्जी की कमी साफ देखने को मिली।

जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि पुरसाडी में सडक बंद होने से केवल भारी वाहनों के लिए परेशानी उठानी पडी क्यों कि नन्दप्रयाग सैकोट चमोली सडक विकल्प के रूप में प्रयोग की गई

 

वहीं सैकोट निवासी अनुराग थपलियाल ने कहा कि प्रशासन ने सैकोट नन्दप्रयाग को एक विकल्प माना है लेकिन सडक की स्थिति को सुधारने के लिए कभी भी गंभीर नहीं दिखा हालांकि प्रशासन के सामने सभी क्षेत्रवासियों ने कई बार नन्दप्रयाग सैकोट सडक के सुधारीकरण की मांग की गई थी लेकिन आज भी जर्जर स्थिति में लोग इस सडक पर सफर करने को मजबूर हैं।

वहीं एनएच की जूनियर इंजीनियर नरेश बिष्ट ने बताया की पुरसाडी में मलबा आने के बाद मलबा को हटाना एक बडी चुनौती हो गया था क्योंकि सडके नीचे आवासीय बस्ती हैं जहां मलबा नहीं फंेक सकते थे इस लिए मलबे को अन्यत्र शिफ्ट करने में परेशानी का सामना करना पडा और मलबा हटाकर मार्ग सुचारू कर लिया गया है।