राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान में 13 दिसंबर, 2025 को विंध्याचल सिंह जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता मैं जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित कर्णप्रयाग, जोशीमठ, थराली, एवं गैरसैंण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न वादों – क्रिमिनल कंपाउंडेबल, एन0आई0एक्ट, मनी रिकवरी, मैट्रिमोनियल डिस्प्यूट, एम0ए0सी0टी0, ट्रैफिक चालान व अन्य प्रकार के मामलों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया!!
राष्ट्रीय लोक अदालत मैं चमोली से जिला न्यायाधीश, चमोली की बेंच में 25 मामलों का निस्तारण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चमोली की बेंच में 25 मामलों का निस्तारण, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कर्णप्रयाग की बेंच में 34 मामलों का निस्तारण, न्यायिक मजिस्ट्रेट जोशीमठ की बेंच मैं 03 मामलों का निस्तारण, न्यायिक मजिस्ट्रेट थराली की बेंच मैं 23 मामलों का निस्तारण एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट गैरसैंण की बेंच मैं 05 मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया जिसमे जनपद चमोली से न्यायालय से लंबित कुल 115 मामलों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया तथा रुपए 8132137 /- (एकयाशी लाख बत्तीस हजार एक सौ सैंतीस रुपए) का अर्थदंड वसूला गया साथ ही बैंक प्री लिटिगेशन के 88 मामलों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया जिसमे 9313781.97 /- (तिरानवे लाख तेरह हजार सात सौ बयासी) रुपए का अर्थ दंड प्राप्त किया गया इस राष्ट्रीय लोक अदालत मैं जनपद चमोली से कुल (203) मामलों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर 1,74,45,918 /- (एक करोड़ चोहतर लाख पैंतालिस हजार नो सौ अठारह) रुपए का अर्थदंड प्राप्त किया गया!!
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.






