Home उत्तराखंड जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कठुड गांव आयोजित किया जागरूकता शिविर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कठुड गांव आयोजित किया जागरूकता शिविर

6
0

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठूड, विकासखंड दशोली मैं साइबर क्राइम, नशा उन्मूलन, बाल श्रम पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती सिमरनजीत कौर,सीनियर सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली में कार्यरत पैनल अधिवक्ता, रेजा चौधरी, ज्ञान ज्ञानेंद्र खंतवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, धनंजय लिंगवाल, सह विधि अधिकारी, प्रदीप रावत, केदार नाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर, श्रम विभाग से सुभम, प्राथमिक विद्यालय कठूड के प्रधानाध्यापक , अध्यापकगण, राजकीय इंटर कॉलेज टंगसा के अध्यापकगण व छात्र छात्राओं, जन प्रतिनिधि कठूड व आमजन मानस द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में सिमरनजीत कौर द्वारा वहा उपस्थित आम जन मानस को उनके विधिक अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई साथ ही साइबर क्राइम,के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

Previous articleएक घटना ने जर्मन निवासी एलिजाबेथ को रोक लिया 23 साल, अपने वतन लौटी तो भावुक हुवा गांव
Next articleअभिनेत्री कंगना रनौत ने किए बाबा केदार के दर्शन