गोपेश्वर। चमोली जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढने का सिलसिला थम नहीं रहा है। यहां बुधवार को बाहरी क्षेत्रों से आये 21 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढकर 153 हो गई है। वहीं जिले में अब तक उपचार के बाद 98 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं।
बता दें कि बुधवार को जिले 2 बीआरओ व 15 औली में सेना के जावन कोरोना संक्रमित पाये गये। जबकि गोपेश्वर में उधमसिंह नगर व रूड़की से पहुंचे 2 लोगों संक्रमित मिले। उत्तर प्रदेश से आ रहे दो व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट गौचर में एन्टीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई। बुधवार को चमोली जिले से 367 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। चमोली से अभी तक 7774 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 6305 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 153 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जबकि 1077 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.