गोपेश्वर : मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को तहसीलों में तहसीलदार और नायब तहसीलदार का प्रभार दिए जाने के विरोध में पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक व राजस्व सेवक संघ शाखा चमोली ने प्रांतीय कार्यकारिणी के आहवान पर मंगलवार को भी कार्यबहिष्कार रहा है। संघ ने 31 मार्च तक समस्या का हल नहीं होने पर 1 अप्रैल से अनिश्चितहड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। इस मौके पर भमा दर्शन परमार, मोहन लाल, दलवीर सिंह, महावीर सिंह, अनुज बंडवाल, किरन शाह, पूजा शाह, रतन नेगी, जशोदा देवी आदि मौजूद थे।