Home उत्तराखंड जिलाप्रशासन द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग के लिए 245 अभ्यर्थियों ने दी प्रवेश...

जिलाप्रशासन द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग के लिए 245 अभ्यर्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा, 7दिसम्बर रिजल्ट होगा घोषित

46
0

चमोली:राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में जिला प्रशासन द्वारा संचालित निःशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेंटर में पांचवें बैच में प्रवेश के लिए मंगलवार को इच्छुक अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई। प्रवेश परीक्षा के लिए 377 युवाओं ने आवेदन किया था। जिसमें से 245 युवा परीक्षा में शामिल हुए। आगामी 7 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा में प्रथम 100 स्थान हासिल करने वाले युवाओं को आईएएस, पीसीएस, बैंकिग तथा अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए प्रोफेशनल टीचरों द्वारा निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी।