चमोली: जनपद के नंदानगर में नाबालिक से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त आरिफ़ बिजनौर को गिरफ़्तार कर लिया गया है। जनपद चमोली में एक नाबालिक के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आने के बाद प्रदेशभर में इस घटना को लेकर गुस्सा दिख रहा था। स्थानीय लोगो ने रविवार को नंदानगर बाजार बंद रखा और प्रदर्शन किया हालात बिगड़ते देख भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार भी मौके पर बने रहे
वहीं इस मामले को गांबीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत सख़्त एक्शन लेने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में चमोली पुलिस प्रशासन को यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कृत्य की हम कड़ी भर्त्सना करते हैं। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है
वही स्थानीय लोगो का कहना है कि नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को भगाने में संलिप्त लोग भी उतने ही अपराधी हैं। मांग है कि आरोपी के साथ उसे नन्दनगर से भगाने वाले लोगो को भी गिरफ्तार किया जाय भविष्य में कोई भी घटना को अंजाम देकर आरोपी को भगा दिया जाता है तो उसका भी नुकसान आम जनमानस को होने की प्रबल सम्भावनाएं हैं।