कपकोट : सूपी पतियार के समीप एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया
Sdrf टीम प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैम्पर वाहन संख्या UK 02 PA 0842 लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरने से मौके पर 03 लोगो की मृत्यु हो गयी है। विवरण इस प्रकार है-
1. श्री गोविंद सिंह पुत्र महेंद्र सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी तल्ला सूपी
2. श्री बलराम पुत्र किशन राम उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी तल्ला सूपी
3. श्री संजय राम पुत्र हुकुम राम उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी रिखाड़ी
उक्त बॉडी को रेस्क्यू टीम द्वारा खाई से रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया है। तथा एम्बुलेंस की सहायता से शवों को लाने की कार्यवाही की जा रही है।