Home उत्तराखंड भालू के हमले में दो लोग घायल

भालू के हमले में दो लोग घायल

24
0
थराली सीएचसी में घायल का उपचार करता स्वास्थ्यकर्मी

थराली। थराली विकासखण्ड के दूरस्थ गांवों में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रतगांव का है जहां पशुओं के साथ जंगल गए एक 40 वर्षीय व्यक्ति बृजमोहन पर रविवार देर शाम भालू ने हमला कर दिया। युवक के शरीर पर भालू ने कई जगहों पर हमला कर जख्मी किया है। सोमवार सुबह युवक के परिजन हमले में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसके चेहरे पर लगे घावों के इलाज के लिये उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने बताया कि युवक के हाथ और चेहरे को भालू ने अपना निशाना बनाया है घायल व्यक्ति की स्थिति ठीक है लेकिन चेहरे पर अधिक जख्म होने की वजह से युवक को रेफर किया जा रहा है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट ने भी अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुवावजा प्रावधानों के मुताबिक युवक को उचित मुआवजा दिया जाएगा

दूसरी ओर जोशीमठ ब्लाक  के दूरस्थ गाँवों में भी इन दिनों भालुओं का आतंक चरम पर है।आज सुबह करीब दस बजे क्षेत्र के करछी गाँव के 79वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति बलवंत सिंह पर काले भालू ने उस वक़्त अचानक हमला बोल कर लहूलुहान कर दिया जब बलवंत सिंह गाँव के उपर रिजर्व फॉरेस्ट में राखोली खर्क से छानियों की और जा रहे थे।घायल बुजुर्ग के सिर मूह सहित पेट और जाँघों पर भालू ने गहरे जख्म किये हैं।सूचना मिलने पर नंदा देवी नेशनल पार्क के अधिकारी मौके पर पहुँचे,परिजनों द्वारा घायल बुजुर्ग को CHC जोशीमठ उपचार हेतु लाया गया है।नंदा देवी नेशनल पार्क के वनछेत्राधिकारी धीरज सिंह बिष्ट ने बताया की घायल बुजुर्ग को पार्क प्रशासन द्वारा अंतरिम राहत के तौर पर ट्रीटमेंट के लिए 15 हजार रुपये की धन राशि की सहायता दे दी गई है।