Home उत्तराखंड तमक के पास नीति मलारी सड़क बन्द, ग्रामीण परेशान

तमक के पास नीति मलारी सड़क बन्द, ग्रामीण परेशान

28
0

चमोली: भारत चीन सीमा से जुड़ी जोशीमठ नीति मलारी सड़क शनिवार को भी तमक के पास चट्टान टूटने से बन्द रही जिसके चलते सीमांत क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक ग्रामीण इस परेशानी से जूझते रहे

पिछले 1 सप्ताह से सीमांत नीति घाटी में तमक मथुरा के पास लगातार चट्टान टूटने का सिलसिला जारी है जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और सड़क बंद होने के चलते दिनचर्या के कामों से भी लोग मेहरून हो गए हैं लगातार टूट रहे चट्टान के कारण बीआरओ के सामने बीमार को सुचारू करना चुनौती बना हुआ है सीमांत नीति घाटी जनजाति कल्याण समिति के सचिव श्री दीवान सिंह खाती ने कहा कि दर्जनों गांव इस सड़क से जुड़े हुए हैं सड़क बंद होने के चलते सभी गांवों का संपर्क टूटा हुआ है वह सामरिक दृष्टिकोण से भी क्षेत्र अति संवेदनशील है जिससे समस्याएं और भी गंभीर बनी हुई

चट्टान टूटने से ग्रामीणों में भय का माहौल लक्ष्मण सिंह रावत जी का कहना है कि इसी प्रकार की समस्याए रही तो सीमान्त घाटी में हेली सेवा सुचारू करना पड़ेगा जिस से फसे लोगो को अपने घर जाने का सौभग्य मिल सके सरकार सीमान्त की करे मदत्त इस घड़ी