Home Uncategorized ऑन लाइन ठगी करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऑन लाइन ठगी करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

34
0

रुड़की: रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कुछ शातिर किस्म के ठग जो बैंकिंग ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं सोलानी पुल के पास बगीचे में जंगल की तरफ जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस द्वारा नहर पटरी सोनाली पुल के पास जुआ खेलते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 64 सौ रुपए नकदी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। साथ ही अभियुक्तों ने बताया है कि वो बैंककर्मियो से संपर्क करते हैं और बैंककर्मियों से सांठगांठ कर लोगों के बैंक खातों की जानकारी लेते हैं उनके साथ वो ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनसे फोन पर बातचीत कर जाल में फंसाने के बाद रुपये ऐंठ लेते थे। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि पाँच अभियुक्तों कक गिरफ्तारी को गयी है साथ ही बैंक कर्मियों की भी तलाश की जा रही है।