Home उत्तराखंड अंतर्वती क्षेत्रों का विकास एवं अन्त्योदयी प्रयत्न मेरा संकल्प —महेन्द्र भट्ट

अंतर्वती क्षेत्रों का विकास एवं अन्त्योदयी प्रयत्न मेरा संकल्प —महेन्द्र भट्ट

25
0

चमोली:पीपलकोटी से मार डाला मैदान में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड सरकार के सफलतम 5 वर्षों का लेखा जोखा बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने जनता के समक्ष रखा बताते चलें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे प्रदेश के 70 विधानसभाओं में वर्चुअल के माध्यम से संबोधित कर सरकार के 5 वर्षों की उपलब्धियों का बखान किया वहीं पूरे प्रदेश में अनेकों शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्यक्रम 20 संपन्न किए गए दूसरी ओर पीपलकोटी में बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट नेम अपने 5 वर्षों के लेखा-जोखा जनता के समक्ष रखा और कहा कि मेरा पहला प्रयास सुदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास करना एवं विकास से वंचित शोषित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना मेरा संकल्प है उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों बखान करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव को सड़कों से जोड़ना प्रत्येक गांव में बिजली की व्यवस्था मेरे विधानसभा क्षेत्र में जितने भी चिकित्सालय हैं

उन में डॉक्टरों की नियुक्ति एवं सभी डिग्री कॉलेजों में अध्यापकों की नियुक्ति कर वही प्राथमिक से लेकर के माध्यमिक शिक्षा तक ढांचागत सुधार कर देना मैंने पूरा प्राप्त किया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महिला मंगल दल युवक मंगल दल एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित उनको मुख्यधारा से जुड़ा है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीरसिंह बिष्ट ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तराखंड प्रदेश में 21वर्षो में यदि विगत 17वर्ष बनाम 5वर्षों के विकास कार्यों की तुलना की जाए तो वर्तमान 5वर्षों में सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य,पेयजल आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा, विध्युत , के क्षेत्र में समान रूप से विकास हुआ है । सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सहकारी बैंक के माध्यम से बेरोजगारों के लिए ऋण मेलों के माध्यम से बीना ब्याज का ऋण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने अनेकों योजनाएं के लाभार्थियों को चैक वितरित किए एवं अनेकों योजनाओं का शिलान्यास वह लोकार्पण भी किये गये।

 

महिला मंगल दलों व विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।वही जनजाति के लोगों ने पौणा नृत्य की मनमोहक झांकियां भी निकाली गई। इसअवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट कार्यक्रम के संयोजक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पीपलकोटी रमेश भंडवाल सहकारी बैंक की जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य दीपा राणा जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बर्तवाल जिला पंचायत सदस्य आशा देवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य भागीरथी कुंजवाल प्रधान संघ की जिला महामंत्री पुष्कर सिंह राणा

 

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजया देवी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जोशीमठ ऋषि प्रसाद सती पूर्व जिला अध्यक्ष हरक सिंह नेगी तारा थपलियाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य गजपाल सिंह बर्तवाल ग्राम प्रधान संजय सिंह राणा विधायक प्रतिनिधि गुड्डू लाल जेष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल ललिता देवी वत्सला सती वीमा देवी जगदीश नैथवाल आनन्द सिंह राणा शंभू प्रसाद सती अतुल शाह पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अयोध्या हटवाल पूर्व प्रधान हरीश पुरोहित एवं कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान हॉट राजेंद्र हटवाल ने किया।