Home उत्तराखंड बीआरओ ने मनाया 61 वां स्थापना दिवस

बीआरओ ने मनाया 61 वां स्थापना दिवस

39
0

थराली

-रक्षा मंत्रालय के तहत प्रमुख सड़क निर्माणदायी संस्था बीआरओ के अधिकारियों और जवानों ने ग्वालदम के समीप अपने कैम्प में बीआरओ का 61 वां स्थापना दिवस मनाया
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुरूप बीआरओ के अधिकारियों, कर्मचारियों ने सादे समारोह में ही बीआरओ के स्थापना दिवस को मनाते हुए बीआरओ के कार्यो और सड़क सुरक्षा के साथ ही सड़को के रख रखाव पर चर्चा की
बताते चले कि बीआरओ की स्थापना 7 मई 1960 को की गई थी जिसका उद्देश्य भारत की सीमाओं को सुरक्षित करना और भारत के उत्तर और उत्तर पूर्वी राज्यो के दूरदराज क्षेत्रो में बुनियादी ढांचे का विकास करना है
यहां बीआरओ के जवानों को सम्बोधित करते हुए कैप्टन चेतन ने कहा कि बीआरओ द्वारा वर्तमान में देशभर में 75 से अधिक सड़को पर कार्य किया जा रहा है और 53000 किलोमीटर से ज्यादा सड़क बीआरओ द्वारा बनाई गई है इन सड़कों यातायात की सुगमता, सड़को के रख रखाव के साथ ही सड़क सुरक्षा मानकों का भी पूरा पूरा ध्यान बीआरओ द्वारा रखा गया है