Home उत्तराखंड बारिश के साथ ऊँचाई वाले छेत्रों में बर्फवारी

बारिश के साथ ऊँचाई वाले छेत्रों में बर्फवारी

32
1

चमोली जिले में देर रात से लगातार बारिश होने के बाद बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी देखने को मिली,
मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड की पहाड़ी जिलों में 4 दिनों के लिए बारिश की चेतावनी दी गई थी जिस के अनुरूप जिले में देर रात से लगातार बारिश से ही और कई जगहों पर बारिश के चलते लोगों बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नाम बागड़ और गुलाबकोटी के पास मलबा आने से बंद हो गया था वही पोखरी क्षेत्र में एक गौशाला में मलबा आने से उसमें तीन मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली उड़ा मांडा रोता और हरिशंकर सड़क पर भी मलबा आने से बंद हो गई थी बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग समय से मलबा हटाकर यातायात से लिया गया था

जून माह में इस तरह की बर्फबारी होने से लोगों के मन में मौसम परिवर्तन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं हालांकि इस बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है

Comments are closed.