Home उत्तराखंड उग्रम क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुआ भारी नुकसान, पेयजल लाइने ओर संपर्क...

उग्रम क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुआ भारी नुकसान, पेयजल लाइने ओर संपर्क मार्ग हुए क्षतिग्रस्त

36
0

विकासखण्ड जोशीमठ के उर्गम भेंटा भर्की ग्राम पंचायत मै कल से भारी बारिश के चलते अतिवृष्टि से सरकारी संपति को नुकसान पहुंचा है।
शनिवार केा हुई भारी बारिस के चलते जोशिमठ ब्लाॅक के दूरस्थ उर्गम क्षेत्र में अतिवृष्टि होने से गांवों में सार्वजनिक संपितियों के साथ काश्ताकरी भूमि को भी भारी नुकसान पहुंचा है। गांवों में भारी मलबा आने से पेयजल लाइनों और संपर्क मार्गों को भारी नुकसान पहुचा है। ।जिससे कई गांव मै जल की आपूर्ति ठप हो गई है। तथा कई पैदल मार्ग भी अवरूद्ध हो गया है।जिससे ग्रामीण क्षेत्रों मै जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गांवों में हुए नुकसान की सूचना ग्रामीणेां और जनप्रतिनधियों द्वारा तहसील जोशीमठ को दी गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो बरसात का मौसम शुरू नहीं हुआ है ओर ऐसी स्थितियों बन रही है तो बरसात के मौसम को लेकर भी लेागों में भय का माहौल है।