Home उत्तराखंड आसमान में बनी धुंवे की लकीर चमोली में चर्चाओं का बाज़ार गर्म

आसमान में बनी धुंवे की लकीर चमोली में चर्चाओं का बाज़ार गर्म

24
0

गोपेश्वर । चमोली जिले के आसमान में गुरुवार को दोपहर में अचानक धुंवे की बनी लकीर लोगों के बीच चर्चा कर विषय बन गई है। स्थानीय लोग इस मामले को भारत और चीन के मध्य सीमा को लेकर चल रहे विवाद के बीच सुरक्षा व्यवस्था से जोड़ कर देख रहे हैं। हालांकि सूत्रों के अनुसार इन दिनों सीमा क्षेत्र में वायु सेना के प्रशिक्षण के लिये विमानों की आवाजाही हो रही है। जबकि इस मामले में प्रशासन के अधिकारियों की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
वीरवार को दोपहर करीब 12 बजे अचानक चमोली जिले के आसमान में धुंवे की के कतार सी दिखने लगी। जिसे देखते ही लोगों ने अपने मोबाइल और कैमरे से इस की तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद से जिले में घटना को भारत और चीन सीमा पर चल रही तनातनी से जोड़ेकर देखा जा रहा है। इधर, जोशीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल ने मामले में कोई भी जानकारी होने से इंकार किया है।