Home उत्तराखंड पलेठी मेड ठेली धारकोट को जोड़ने वाली सड़क छतिग्रस्त,

पलेठी मेड ठेली धारकोट को जोड़ने वाली सड़क छतिग्रस्त,

52
0

चमोली जिले में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली लगभग 70 से अधिक सड़कें बंद हो गई है बारिश के चलते जनजीवन अस्त व अस्त हो गया है पिछले कई दिनों से थोड़ी बारिश ने लोगों के सामने कई मुसीबतें खड़ी कर दी हैं गांव से अपने जरूरी सामान के लिए लोग सड़क बंद होने के कारण नहीं पहुंच पा रहे हैं दसौली ब्लॉक दर्जनों गांव को जोड़ने वाली मैठाणा पलेठी मथरपाल सड़क कई जगहों पर टूट गयी है। ऐसे ग्रामीणों  के सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई है। उपरोक्त सडक से पलेठी, मैड ठेली, भोरा बेडुला भौंती धरकोट मथरपाल  भटिंगयाला सरतोली के ग्रामीणों को आवाजाही करने के लिए पैदल ही सफर करना पड़ेगा,

ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बारिश के चलते सड़क के साथ कई जगहों पर टूट गयी है, काश्तकारी भूमि को भी नुकसान हुआ है।

रोशन कुमार ग्राम प्रधान मेड ठेली ओर छेत्र पंचायत सदस्य राहुल रावत ने कहा कि इसकी सूचना प्रशांसन को दी जा रही है ताकि समस्याओं का समाधान जल्द हो सके।